Uttar Pradesh: फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार,अपराधों पर नियंत्रण को लेकर कही ये अहम बात

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में नए पुलिस अधीक्षक ने अपना पदभार संभालते ही मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने कई बातें कही हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः नए पुलिस अधीक्षक सतपाल चार्ज ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने फरियादियों और क्षेत्र में हो रहे अपराध को लेकर कई बातें कही हैं। 

उन्होंने कहा कि- किसी भी फरियादी के लिए वह 24 घंटे मौजूद हैं। पहले तो फरियादी की शिकायत स्थानीय स्तर पर थाने में ही जानी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी कारण से फरियादी उनके पास तक पहुंचता है तो वह यह देखेंगे कि इस पर थाना प्रभारी द्वारा क्या कार्रवाई की गई? अगर इसमें थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाएगा।

 जनपद में वाहन चोरी के लगातार बढ़ते मामलों के बारे में उन्होंने कहा की- मामला संज्ञान में आया है और इस पर वह देखेंगे कि किन क्षेत्रों में ज्यादा चोरियां हो रही है वहां पर ठीक तरीके से व्यवस्थित काम किया जाएगा। अब अपराध करने वालों की खैर नहीं वहीं शराब की बिक्री की शिकायत पर उन्होंने कहा स्थिति देखकर मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अगर यह बात सत्य पाई गई तो कार्रवाई तय है। 

उन्होंने कहा अपराध को कम करने के लिए काम किया जाएगा ताकि जनपद की सीमाओं से गुजरने वाले लोग भी यह जाने कि फतेहपुर में शांति और चैन  है। तभी वह समझेंगे कि उनका फतेहपुर में चार्ज लेकर काम करना सफल हुआ। यहां पर रहने वाले हर एक नागरिक की जिम्मेदारी उनकी है और अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से सताया जा रहा है तो जो ऐसे लोगों को सता रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार