महराजगंज: मारपीट में घायल की मौत को हत्या में दर्ज करने की मांग, गुस्साये ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन-नारेबाजी, लगाया जाम

डीएन ब्यूरो

मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को ग्रामीणों ने जनकर नारेबाजी की और जाम लगा दिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..



बृजमनगंज (महराजगंज): मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने बृजमनगंज-सिद्धार्थनगर मार्ग को जाम कर दिया। उग्र ग्रामीण और मृतक के परिजन मौत के इस मामले में हत्या धारा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

हत्या में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बृजमनगंज सिद्धार्थनगर मार्ग को कल शाम को रास्ता जाम कर लोगों ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों के प्रदर्शन पर सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ फरेन्दा के निर्देश पर एसओ बृजमनगंज ने मृतक के बेटे संदीप को इस मामले में धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि ग्राम सभा फुलमनहा के टोला हरनामपुर निवासी दो लोगों के साथ मारपीट में घायल तीन लोगों में से एक हरिराम की मौत हो गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रविवार की शाम ग्राम सभा फुलमनहा के टोला हरनामपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल व गुड्डू सिंह से किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी। उसी दौरान डेयरी फार्म से दूध लेकर ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम यादव पहुंच गए। उसी दौरान मारपीट होने पर हरिराम, सुरेन्द्र सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बनकटी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हरिराम की मौत हो गई थी।

 










संबंधित समाचार