Bihar: लॉकडाउन के नाम पर पुलिसिया तांडव से लोगों में उबाल, गुस्‍साए लोगों ने इंस्पेक्टर को बुरी तरह पीटा

डीएन ब्यूरो

देश में एक और कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस की बर्बता से भी लोग परेशान हैं। बिहार में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार में पुलिस को लोगों ने पीटा
बिहार में पुलिस को लोगों ने पीटा


गयाः देश के हर राज्य में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना वजह ही घर से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बेकसूर लोगों को भी पुलिस की बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ बिहार के गया में देखने को मिला है। यहां पर लॉकडाउन के नाम पर पुलिसिया तांडव से लोगों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया। गुस्‍साए लोगों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित यातायात थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बुरी तरह से जख्‍मी इंस्‍पेक्‍टर को जयप्रकाश नारायण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों का कहना है कि- लॉकडाउन के नाम पर पुलिस बर्बरता पर उतारू हो गई है। पिछले कई दिनों से सड़कों पर आवश्यक काम से निकलने वाले लोगों पर भी बिना कहे पूछे गया पुलिस खदेड़ कर लाठियां बरसा रही थी। इस कारण लोगों का गुस्‍सा भड़क उठा और यातायात पुलिस थाने के पास से बाटा मोड़ पर स्थानीय लोगों ने गया यातायात थाना के पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर ही। इसमें घायल यातायात इंस्पेक्टर को  जयप्रकाश नारायण को जयप्रकाश नारायण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से लोग जबरदस्ती लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे।गया के व्यवसाई गल्ला मंडी, पुरानी गोदाम, टेकारी रोड, फतेह बहादुर शिवाला रोड दवा मंडी के अलावे लगभग आधा दर्जन से अधिक इलाकों में हर रोज भीड़ उमड़ रही थी।इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार