पीएम मोदी ने किया मेजेंटा लाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन का उद्घाटन दिया। मेंट्रो की यह नई लाइन दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को जोड़ेगी। इस मौके पर उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन का उद्घाटन दिया। मेंट्रो की यह नई लाइन दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को जोड़ेगी। इस मौके पर उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ, राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। यह देश की पहली स्वचालित और ड्राइवरलेस मेंट्रो है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर किया। दक्षिण दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों को काफी राहत मिलेगी और उनका समय भी बचत होगा। 13 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर कुल 9 स्टेशन है जिसकी दूरी महज 19 मिनट में ही पूरी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे के दौरान बंद का आह्वान
स्टेशनों के नाम
बॉटनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोली विहार, शाहीन बाग, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी, कालजा जी मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।