Mann ki Baat: मन की बात में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 65वें भाग में एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर कई बातें कही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़..
नई दिल्लीः आज प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के साथ मन की बात की है। इस दौरान उन्होनें लॉकडाउन, कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग, लोगों के लिए ट्रेन, बस और हवाई सेवा को लेकर बातें कही हैं।
पीएम मोदी ने कहा की तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुए हैं, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है। ऐसे में हमें और ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्कयकता है। दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, इन सारी बातों का पालन करना है।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम मोदी- परीक्षा से पहले इश बार भी छात्रों के साथ करूंगा चर्चा, जानिये खास बातें
A major chunk of economy is active now. There should be no laxity in maintaining six feet distance (Do Gaj Doori), wearing masks & staying indoors as much as possible. We need to be more vigilant now. Due to everyone's support, fight against #COVID19 is being fought strongly: PM https://t.co/OHCk3Rd0eB
— ANI (@ANI) May 31, 2020
देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है। पीएम ने आगे कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: जानिये, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की कुछ खास और बड़ी बातें
कोरोना को लेकर उन्होनें कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है, जिसका पहले का अनुभव ही नहीं है, तो ऐसे में नई-नई चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं।