PM Modi Azamgarh Visit: पीएम मोदी 10 मार्च को आएंगे आजमगढ़, जानिये प्रशासन की तैयारियां और पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचने वाले है। पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम और प्रशासन की तैयारियों को लेकर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचने वाले है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को लगातार जाचा-परखा जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान आजमगढ़ समेत यूपी को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी का आगमन 10 मार्च को मंदुरी हवाईअड्डे पर होगा। पीएम मोदी आजमगढ़ से प्रदेश के 4 अन्य हवाईअड्डों के साथ ही आजमगढ़ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। 
 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: पीएम मोदी कल करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 10 मार्च को तय हो गया है। प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। 

पीएम मोदी आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे के साथ ही रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत प्रदेश के अन्य चार हवाई अड्डों का भी लोकार्पण यहीं से करेंगे। इसके अलावा आजमगढ़ के महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | कुछ राजनीतिक दलों को तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का दर्द नहीं दिखता: पीएम मोदी

डीएम ने बताया कि आजमगढ़ से हफ्ते में दो दिन की उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के बीच 19 सीटर विमान के द्वारा की जाएगी। इस उड़ान का संचालन प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे से संबंधित अन्य नियम कानून का भी पालन किया जाएगा। 

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो भी एसओपी निर्धारित है, उसके अनुसार प्रशासन की तरफ से कर्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार