आजमगढ़: वोटर लिस्ट में नाम न होने से बैरंग लौटे कई वोटर्स, 54 फीसदी मतदान
यूपी में निकाय चुनाव में मतदान के दौरान कई बूथों पर वोटरें के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब मिले, आजमगढ़ में भी ऐसे मामले सामने आये है। वोटिंग से वंचित लोगों में प्रशासन और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ भारी रोष है..
आजमगढ़: यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान में कई जगह मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। आजमगढ़ में भी इस तरह के मामले सामने आये है। वोटर लिस्ट में नाम न गायब होने के कारण कई लोग वोट देने से वंचित रह गये, जिससे उनमे काफी आक्रोश है। आजमगढ़ में दोपहर 2 बजे तक लगभग 27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी, जबकि शाम को 5 बजे वोटिंग खत्म होने पर कुल लगभग 54 फीसदी मतदान हुआ। कई नये वोटरों ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अधिकारियों से नाराजगी
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बूथ पर आये वोटर रहमान अहमद ने बताया कि उनके परिवार के 14 लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है। जब वो लोग मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां उनका नाम मतदान लिस्ट में नहीं था, जिसकी वजह से वो अब वापस घर जा रहे हैं। इस बात को लेकर उनमें भारी आक्रोश है। वोटिंग से वंचित लोग बीएलओ समेत चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से खासे नाराज है।
पहली बार मतदान
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: निकाय चुनाव में टिकटों के बढ़ते दावेदारों से पार्टियां भी परेशान
निकाय चुनाव में 18 वर्ष की उम्र में पहुंचने वाले कई युवक-युवतियों ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया। इनमे काफी उत्साह देखने को मिला। पहली बार वोट डालने आयी पूजा यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उसे पहली बार वोट के प्रयोग करने पर काफी खुशी हुई और उसका अनुभव काफी अच्छा रहा। पूजा चाहती है कि जीतकर आने वाला प्रतिनिधि उसके क्षेत्र में विकास कामों को प्राथमिकता दे और मौहल्ले की देखभाल करे।
स्वच्छ भारत अभियान
पूजा यादव ने कहा कि मौहल्लों की सफाई व्यवस्था का हाल काफी बुरा है। वह चाहती है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी मौहल्लों की सफाई का जाये और इसका शुरूआत उसके मौहल्ले से हो। वह खुद भी इसमे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहती है।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में सीएम का ऐलान: बड़े पैमाने पर होगी पुलिस और शिक्षक भर्ती
वोटर लिस्ट में पूरे परिवार का नाम नहीं
वोटर लिस्ट में नाम न मिलने से कई लोगों को मायूस होकर घर लौचना पड़ा। बूथ पर वोट डालने आये मौहम्मद अकील खान का नाम भी लिस्ट में नहीं था। उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी वोट दिया है, लेकिन इस बार लिस्ट में उनका और उनके पूरे परिवार का नाम नहीं है। उनका आरोप है कि लिस्ट में कम से कम 40 फीसदी लोगों को नाम नहीं है।
चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ के सभी मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज राज्य के 24 जिलों में मतदान किया जा रहा है, जिसमे आजमगढ़ भी शामिल है।