आजमगढ़: नगर निकाय चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण आज प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी,सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने आज पर्चा दाखिल किया।
आजमगढ़: नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण आज प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने आज पर्चा दाखिल किया।
आज पर्चा दाखिल करने वालों में समाजवादी पार्टी से पद्माकर वर्मा, कांग्रेस से रमेश चंद शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से सुधीर सिंह उर्फ़ बबलू सिंह, भाजपा से अजय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के बीच हो सकता है मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी से युवा उम्मीदवार अजय सिंह को टिकट देने के बाद कुछ प्रत्याशियों में नाराजगी देखी गयी। भाजपा ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जायसवाल का टिकट काट देने के बाद उनके पुत्र दीनू जायसवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। जबकि भाजपा से दर्जनों प्रत्याशी टिकट की मांग कर रहे थे।
बसपा में पूर्व से घोषित प्रत्याशी शीला श्रीवास्तव का टिकट काटकर सुधीर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज शीला श्रीवास्तव ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जुटे कई स्टार प्रचारक
समाजवादी पार्टी में व्यापारी नेता पदमाकर लाल वर्मा उर्फ गुड्डू सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पद्माकर लाल वर्मा ने पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री वसीम अहमद, सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव औऱ व्यापारी नेता जिला उपाध्यक्ष प्रवीण टिबड़ेबाल समेत तमाम सपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी जुलूस के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 3 दर्जन से ऊपर होने की संभावना है। सही संख्या की जानकारी पर्चा वापसी के बाद पता चल सकेगी।