आजमगढ़: तमसा नदी के तट पर बने कृष्णा कॉलेज को प्रशासन ने किया ध्वस्त

डीएन संवाददाता

तमसा नदी के तट पर बने और लंबे समय से विवादों में रहे कृष्णा कॉलेज की बिल्डिंग को आज प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की सहायता से गिरा दिया है। पूरी खबर..

जेसीबी मशीन से ढहाया गया कालेज
जेसीबी मशीन से ढहाया गया कालेज


आजमगढ़: लंबे समय से विवादों में रहे चर्चित कृष्णा कॉलेज की बिल्डिंग को आज प्रशासन ने गिरा दिया गया। जिले के आला अफसर इससे पहले भी कई बार जेसीबी को लेकर बिल्डिंग ढ़हाने जाते रहे लेकिन कॉलेज के प्रबंधक लालता यादव ने कोर्ट के नाम पर टीम को बैरंग वापस लौटने पर मजबूर करते रहे लेकिन इस बार प्रशासन ने कॉलेज की एक न चलने दी और बिल्डिंग को ढ़हा दिया गया।

 

 

रविवार का दिन कृष्णा कॉलेज का काला दिन साबित हुआ। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस काम के लिये प्रशासन पहले से ही पूरी तैयारियों के साथ पहुचा था। 3 जेसीबी व एक पोकलेन मशीन लगाकर बिल्डिंग को धाराशाही कर दिया।

 

 

गौरतब है कि कॉलेज भवन ग्रीन लैंड एरिया और तमसा नदी के तट पर बना था। वर्ष 2005 में इस कॉलेज के नदी किनारे बने होने की शिकायत की गयी था और इसे गिराने का आदेश हुआ था लेकिन तब राजनीतिक प्रभाव के जरिए इसे रुकवा दिया गया।
 










संबंधित समाचार