Parliament Monsoon Session: संसद सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं का जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत आज विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के साथ हुई, जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित की गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: जैसे कि पहले से आसार जताये जा रहे थे, मॉनसून सत्र की शुरूआत आज विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के साथ हुई, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी में जुटे हैं।
संसद सत्र की शुरूआत होते ही विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच पहले राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12.24 तक स्थगित की गई। राज्य सभा को बाद में 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें |
संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिये 17वीं लोक सभा का कामकाज
दोनों सदनों के स्थगित होने से पहले संसद में हाल ही दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार समेत कई सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी सांसदों ने सीट पर खड़े होकर और मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की।
संसद के मॉनसून सत्र का पहले लोकसभा में नए सांसदों को भी शपथ दिलाई गई। इसके बाद लोकसभा में पीएम मोदी ने भारी हंगामे के बीच संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि कई दलित भाई मंत्री बने हैं। हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से है। लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है। बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता है।
यह भी पढ़ें |
संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में पेश होंगे ये 11 अध्यादेश और 18 बिल, जानिये सरकार का एजेंडा
जोरदार हंगामे के बीच पीएम मोदी के संबोधन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा को संबोधित किया लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 2 बजे सदन फिर शुरू होगा। वहीं, 2 बजे राज्यसभा की भी कार्यवाही दोबारा शुरू होगी।