Parliament's Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, जानिये कब तक चलेगा सत्र

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद का मानसून सत्र आगामी 18 जुलाई से बुलाने की मंजूरी दे दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से (फाइल फोटो)
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद का मानसून सत्र आगामी 18 जुलाई से बुलाने की मंजूरी दे दी है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।

लोकसभा सचिवालय ने आज एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध एक में निहित अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मॉनसून सत्र आहूत करने की मंजूरी दे दी है।

राज्यसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी में भी कहा गया है कि सदन का 257वां सत्र आगामी 18 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।यह एक संयोग ही है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भी 18 जुलाई को ही होगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार