Lok Sabha LIVE: लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं राहुल गांधी, जानिये मुख्य बातें
लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर इस समय राहुल गांधी बोल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर इस समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोल रहे हैं। लोक सभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सदन में राहुल गांधी का यह पहला भाषण है। मणिपुर को लेकर राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है।
Lok Sabha LIVE: लोक सभा में बोले राहुल गांधी- प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते थे क्योंकि आपने (भाजपा) ने वहां देश की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो। आप भारत माता के हत्यारे हो।#NoConfidenceMotion #RahulGandhi #Parliament@INCIndia @RahulGandhi @IYC pic.twitter.com/sqn3efuOej
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 9, 2023
लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर राहुल गांधी ने कहा कि आज विपक्ष को घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि मैं अडानी पर नहीं बोलने वाला हूं। मैरा भाषण दूसरे विषय पर होगा। इसलिये भाजपा को घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Adhir Ranjan Chowdhury: अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक, जानिये पूरी रणनीति
Lok Sabha LIVE: लोक सभा में बोले राहुल गांधी- मैने एक किसान से पूछा कि क्या उसे बीमा का पैसा मिला। उसने कहा कि उसे बीमा का कोई पैसा नहीं मिला।#NoConfidenceMotion #RahulGandhi #Parliament pic.twitter.com/QhpsEda2wq
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 9, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है। सरकार ने मणिपुर की हत्या कर दी है। पीएम अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गये?
Lok Sabha LIVE: लोक सभा में बोले राहुल गांधी- सरकार ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है। पीएम अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गये?#NoConfidenceMotion #RahulGandhi #Parliament@INCIndia @RahulGandhi @IYC pic.twitter.com/erzKGmeGp3
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 9, 2023
सुबह से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी की राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे लेकिन लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने साफ किया राहुल गांधी दोपहर 12 बजे लोक सभा में बोलेंगे।
LIVE लिंक: लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर इस समय राहुल गांधी दे रहे हैं भाषण https://fb.watch/miXEukPmNe/