..और संसद में लगे 'जय श्री राम' के नारे

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण करने के ठीक बाद संसद के सेंट्रल हॉल में 'जय श्री राम' के नारे गूंज उठे।

संसद का सेंट्रल हॉल
संसद का सेंट्रल हॉल


नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर द्वारा नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाने के ठीक बाद संसद के सेंट्रल हॉल में 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। कुछ भाजपा नेताओं ने नये राष्ट्रपति के शपथ लेने के ठीक बाद ये नारे लगाए ।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये राष्ट्रपति कोविंद के पहले दिन के कार्यक्रम की खास झलकियां

हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि ये नारे किसने लगाए। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले नये राष्ट्रपति के करीबी और आरएसएस व भाजपा से जुड़े नेता हो सकते हैं। शपथ ग्रहण से पूर्व सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान 'जन गण मन' भी गाया गया।










संबंधित समाचार