12 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू हो सकता है।
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू हो सकता है। यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। एक महीने से ज्यादा चलने वाले इस सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव भी होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी और 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
17 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा संसद का मानसून सत्र
हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। बता दें कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल आगामी 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव: पहले राउंड में रामनाथ कोविंद आगे
कयास लगाए जा रहे हैं कि मानसून सत्र में विपक्षों का हंगामा तेज हो सकता है। ऐसे में विपक्ष किसानों का मुद्दा प्राथमिक तौर पर उठा सकता है। किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर विपक्ष वार कर सकती है।