महामहिम बने रामनाथ कोविंद, ली राष्ट्रपति पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली।

शपथ लेते रामनाथ कोविंद
शपथ लेते रामनाथ कोविंद


नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद ने 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें संसद के सेंट्रल हॉल में देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नये राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी भी दी गई। शपथ ग्रहण करते वक्त नवनिर्वाचित रामनाथ कोविंद, निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एक साथ मंच पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: जानिए महामहिम के परिवार को..

यह भी पढ़ें | विविधता में एकता ही हमारी असली ताकत: राष्ट्रपति कोविंद

हस्ताक्षर करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद का किराए के कमरे से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर..

ग्रहण किया पदभार

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद संभालने और उनके इस पद पर आज से नियुक्त होने से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर पदभार संभाला। पदभार संभालने से पहले प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान थे, लेकिन उसके बाद नए राष्ट्रपति कोविंद को प्रणब मुखर्जी को अपनी कुर्सी पर बैठाया, जो उनके औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति का पदभार संभालने का औपचारिक ऐलान था।

यह भी पढ़ें | ..और संसद में लगे 'जय श्री राम' के नारे

शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते रामनाथ कोविंद

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें..

शपथ ग्रहण से पहले राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले राजघाट गए। वहां उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनकी पत्नी सविता कोविंद भी उनके साथ मौजूद थी।










संबंधित समाचार