रामनाथ कोविंद के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें..

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। एनडीए की ओर से बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। तस्वीरों के माध्यम से जानिए रामनाथ कोविंद के बारे में कुछ दिलचस्प बातें..

कानपुर देहात में हुआ जन्म

राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर, 1945 में उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात, तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ है। 71 वर्षीय रामनाथ कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है।

12 साल तक रहे सांसद

कोविंद ने वकालत की डिग्री के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गये, वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के सांसद निर्वाचित हुए। वर्ष 2000 में पुनः उत्तरप्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए सांसद निर्वाचित हुए।

आईएएस परीक्षा में तीसरे प्रयास में मिली थी सफलता

परौख गांव में 1945 में जन्मे रामनाथ कोविद की प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई। कानपुर नगर के बीएनएसडी इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डीएवी कालेज से बी काम व डीएवी ला कालेज से विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

ठुकराई एलायड सेवा की नौकरी

कोविंद ने दिल्ली में रहकर IAS की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की। लेकिन मुख्य सेवा के बजाय एलायड सेवा में चयन होने पर नौकरी ठुकरा दी। जून 1975 में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनने पर वे वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रहे थे। जनता पार्टी की सरकार में सुप्रीम कोर्ट के जूनियर काउंसलर के पद पर कार्य किया।

मकान को बना दिया बारातघर

बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। कहा जाता है कि परौख गांव में कोविद अपना पैतृक मकान बारातघर के रूप में दान कर चुके हैं।








संबंधित समाचार