Maharajganj: ऑनलाइन समर हैप्पीनस कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के चलते कई जिलों में फिलहाल कर्फ्यू लागू है। ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सब बंद है। गर्मी के मौसम में आजकल छोटे बच्चे ऑनलाइन समर कैम्प में खूब मस्ती कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः लॉकडाउन में ना तो बच्चों के स्कूल खुले हैं और ना ही कोई क्लासेस, ऐसे में समर कैंप बच्चों के लिए अपनी बोरियत दूर करने के लिए एक अच्छा जरिया है।

कोल्हुई क्षेत्र के खरहरवा में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के  विद्यार्थियों को इस कोविड-19 के दौरान आई उदासी और निराशा को दूर करने के लिए विद्यालय द्वारा 21 मई से 31 मई तक ऑनलाइन समर हैप्पीनस कैंप - 2021 का आयोजन किया गया।

इस कैंप में विद्यार्थियों ने अपने हुनर व प्रतिभा का परिचय दिया। ऑनलाइन समर हैप्पीनैस कैंप में " मास्क मेकिंग, कार्ड-मेकिंग, योगा , एडवेंचर इन द किचन, कोविड-19 पोस्टर्स, एक्ट प्ले, सूपर डांसर्स, जूनियर साइंटिस्ट। मेकिंग पिक्शनरी, कुकिंग विद्आउट फायर, फोल्डिंग क्लोथस आदि विभिन्न प्रकार की एकटिविटी करवाई गई।

जिससे उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आई। आयोजन में मरियम फातिमा कक्षा- LKG, निखिल चौहान , परिधि , अरमान- कक्षा- 1, प्रांजल- कक्षा- 2 , रिया सिंह, रिम्शा असरार, अक्षत, सौम्या कक्षा  -3 , अभिनंदन, मोहम्मद उजैर,  पलक चतुर्वेदी कक्षा-4    सुशांत सिंह, अन्नया, अहमदी फातमा कक्षा-5,  रिया सिंह, मोहम्मद यासिर- कक्षा- 6 आरफा इद्रशी, जानवी , नफ़ीस अहमद- कक्षा- 7 , सत्यम दूबे, शिवम दूबे ,आयशा खातून, इशिका, लाडली सिंह, सुमित, कक्षा- 8 समेत अन्य  विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा  भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। 

सभी बच्चों को  प्रधानाचार्या डॉ. गुन्जन अरोरा, निदेशिका डॉ. मीना अधमी,  प्रबंधक ई. समीर अधमी एवं समन्वयक अमित अग्रवाल ने ई - सर्टिफिकेट द्वारा प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी। अभिभावकों ने इस समर कैंप का तहे दिल से स्वागत किया। इस कैंप में गुल्फीशॉ , अंकिता, फ़िज़ा, ज्योति, वन्दना, ईन्दू आदि का योगदान सराहनीय रहा।










संबंधित समाचार