छुट्टी पर आए जवान की करंट लगने से मौत, परिजनों का स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का आरोप
छुट्टी पर आए जवान की करंट लगने से मौत हो गई। पांच दिन पहले ही वह घर आया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर गये तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का आरोप लगाया है।
एटा: एटा के थाना अलीगंज के ग्राम सदैरा में अवकाश पर आये सेना के जवान की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक जवान तरुण प्रताप पूना के आर्म्ड डिफेंस कोर में तैनात था। पांच दिन पहले ही वह अवकाश पर अपने गांव आए थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देश को स्वच्छ रखने और जल संरक्षण के लिए लोगों को किया गया जागरूक
बताया जा रहा है कि देर रात बिजली के पंखे से चिपककर उसकी मौत हो गयी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गये तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
देखिये, ईंट निकाल रहे मजदूर बोरवेल ढहने से कैसे दबे, बचाव कार्यों में जुटा प्रशासन
जवान तरुण प्रताप की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी और जवान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का आरोप लगाया।