एटा: करंट लगने से युवक की मौत, जनता में विद्युत विभाग के खिलाफ बारी आक्रोश
थाना कोतवाली नगर के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पूरी खबर..
एटा: थाना कोतवाली नगर के महाराणा प्रताप नगर के अंधी मोड़ के समीप समर प्लग लगाते समय करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस मौत के लिये विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में बिजली के खम्भे से लटका हुआ शव देख इलाके में मची अफरा तफरी
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप नगर निवासी विजय कुमार (35) पुत्र नेकराम गुरूवार सुबह पानी भरने के लिए समर का प्लग लगा रहा था। प्लग लगाते समय अचानक करंट आ गया। बुरी तरह से झुलसे युवक को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
इटावा: बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, गांव में कोहराम
युवक की मौत से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मृतक युवक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक ही क्षेत्र में लगातार 2 दिन के अन्दर दो मौतें हो जाने से क्षेत्र में खाफी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है।