Coronavirus Outbreak: उत्तर प्रदेश में नए केस आए सामने, जानें क्या है अब तक के ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना के कारण हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार को और नए केस आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए ताजा आंकड़े..

यूपी में कोरोना के नए केस (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के नए केस (फाइल फोटो)


लखनऊः पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। भारत में लॉकडाउफन होने के बावजूद नए केस सामने आए जा रहे हैं। शुक्रवार को यूपी में भी नए केस सामने आए हैं। 

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या, देखिये ताजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक दो और पॉजिटिव मिलने से प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। गुरुवार तक प्रदेश में 43 संक्रमित थे। शुक्रवार को गाजियाबाद में दो नये संक्रमित सामने आए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से परेशान लोगों की मांग पर रामायण का कल से दूरदर्शन पर होगा प्रसारण, ये है समय

कोरोना वायरस के कारण भारत में 21 दिनों को लॉकडाउन कर दिया गया है। साथ ही लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है। वहीं लगातार नए केस सामने आए जा रहे हैं। राजस्थान में भी एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इससे भारत में कोरोना वायरस के कारण हुई मौत की संख्या 17 हो गई है।










संबंधित समाचार