Corona in UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या, इस खबर में जानें ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों का आंकड़ा पूरे देश के लिए चिंताजनक होता जा रहा है। भारत में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः शुक्रवार रात को केजीएमयू के 557 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है।

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 449 केस पॉजिटिव हैं। वहीं तब्लीगी जमात से जुड़े 252 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। आगरा में कोरोना वायरस के 92 पॉजिटिव मामले हैं। यूपी में अभी तक 9332 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 8798 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 101 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मरीज, ये हैं चिंताजनक आंकड़े 

बता दें कि पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1035 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके कुल 7447 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 40 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 239 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 643 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।










संबंधित समाचार