महराजगंज में NDRF की चहलक़दमी तेज, बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए फोर्स हुई तैनात

डीएन संवाददाता

बाढ़ से बचाव के लिए जिले में एनडीआरएफ की चहलक़दमी बढ़ गई है और आज से नदियों और बाढ़ के क्षेत्रो में रेकी भी चालू हो गयी है।

NDRF की टीम मुआयना करते
NDRF की टीम मुआयना करते


महराजगंज: देश में मानसून की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन प्रधान के मार्गदर्शन में देश के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन.डी.आर.एफ टीम की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भूकंप, बाढ़, आपदाओं समेत सड़क सुरक्षा, सर्प दंश से बचाव के उपाय

इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ वाराणसी से बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए एक टीम एन.डी.आर.एफ के डी.आई.जी आलोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में महाराजगंज में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय  के नेतृत्व में एन.डी.आर.एफ की एक विशिष्ठ बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए तैनात की गई है।

इस टीम में सुप्रशिक्षित गोताखोर, तैराक और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ- साथ बाढ़ बचाव के मास्टर ट्रेनर शामिल हैं। यह टीम स्पेलाइज रेस्क्यू बोट, लाइव लाइफ, जैकेट, डीप ड्राइवर सेट, लाइटिंग टावर जेनेरेटर सेट और अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस हैं, जो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों और सभी हित धारकों को कोरोना महामारी के दौरान किस प्रकार से बाढ़ राहत बचाव कार्य किया जाए इसका प्रशिक्षण भी देंगे। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: धानी के राप्ती नदी में कूदी किशोरी, जानें पूरा अपडेट

एन.डी.आर.एफ के टीम कमांडर अपनी टीम और महाराजगंज के आपदा  विशेषज्ञ पवन शुक्ला के साथ जिले के सभी तहसीलों महाराजगंज सदर, निचलौल, नौतनवा में एस.डी.एम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं। साथ ही साथ ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। ग्रामीणों को बाढ़ एवं कोरोना महामारी से बचाव के तरीके भी बता रहे हैं।










संबंधित समाचार