महराजगंज: नेशनल हाईवे फरेंदा पर झाड़ियां दे रही दुर्घटनाओं को दावत, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

डीएन संवाददाता

महराजगंज के फरेंदा मार्ग पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण हादसों की आशंका बढ़ गई है। इस कारण राहगीरों की परेशानियां भी बढ़ गई है। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला



महराजगंज: नेशनल हाईवे फरेंदा के मार्ग पर स्थित धानी क्षेत्र के पिपरा बाजार से बेलसर मोड़ तक सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ियां होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस सड़क पर सफर तय करने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

राहगीर विजय, राधारमण, मुमताब ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सड़क किनारे झाड़िया होने से धानी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर न तो कोई मोड़ दिखाई देता है और न हीं सामने वाले वाहनों की लाइट।

राहगीरों का कहना है कि ऐसे हालात में सड़क पर चलना जोखिम भरा काम हो गया है। सड़कों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण दिन हो या रात, सड़क पर साफ नहीं दिखाई देती। इस वजह से यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी है लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंदी हुई है।










संबंधित समाचार