महराजगंजः नौतनवा में बाढ़ से कटी सड़क दे रही हादसों को दावत, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

डीएन संवाददाता

महराजगंज जले में नौतनवा तहसील के शिवपूरी गांव पुल के पास बाढ़ से कटी सड़क हादसों को दावत दे रही है। इस कारण राहगीरों समेत वाहनों के आने.जाने में भारी परेशानी हो रही है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही समस्याएं
ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही समस्याएं


महराजगंजः नौतनवा तहसील क्षेत्र के शिवपुरी गांव में पुल के पास सड़क की पटरी बाढ़ के पानी से कट गयी है, जिससे मार्ग पर दुघर्टनाओं की आशंका बढ़ गई है। मामले की गंभीरता को जानने के बाद भी जिम्मेदार इस दिशा में आंखे मूंदे हुए हैं।

दो साल बाद भी नहीं सुधरे हालत

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जर्जर सड़कों पर जानलेवा सफर, पढिये, उदासीन सरकार और लापरवाह अफसरों की यह कहानी

इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों व राहगीरों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि दो साल पहले आई बाढ़ से शिवपुरी गांव के पुल के पास की सड़क और उसकी पटरी पूरी तरह से कटकर गायब हो गई थी। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अफसरों और विभाग ने इसे ठीक कराने की जरूरत नहीं समझी जबकि इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ती जा रही है।

हादसों का शिकार हो रहे लोग

यह भी पढ़ें | महराजगंज: खराब रास्तों और रोड पर गड्‌ढों से लोगों को जान का डर, वोट मांगने वाले नेताओं की नहीं पड़ रही नजर

सड़क और उसकी पटरी के टूटने से राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार राहगीरों व ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों से गुहार भी लगाई लेकिन उनकी बात को किसी ने नहीं सुनी। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है और वे आये दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं।










संबंधित समाचार