Bollywood फिल्म देखकर बनाया मर्डर का प्लान, पार्टी में बुलाकर दिया अपराध को अंजाम, फिर ऐसे खुली पोल

डीएन ब्यूरो

हत्या का एक बहुत सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बॉलीवुड फिल्म देखकर मर्डर जैसे अपराध को अंजाम दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हत्या का एक बहुत सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के पूरे प्लान का खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गरफ्तार कर लिया है। हालांकि इनका तीसरा साथी अभी भी फरार है, और उसकी की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक 18 साल के लड़के को पहले बर्थडे पार्टी में बुलाया। फिर उसे किडनेप करके उसकी जान ले ली। आरोपी लड़कों ने प्लान बनाया था कि वो लड़के की हत्या करने के बाद उसके परिवार से फिरौती मांग करेंगे। लेकिन इस दौरान किडनेप हुए लड़के के परिवार वालों ने पुलिस में अपने बेटे की गुमशुदगी शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बुराड़ी से अगवा लड़के की लाश को बरामद किया।  

हत्या का शिकार हुए लड़के का नाम रोहन है। परिवार ने बताया कि रोहन उनसे यह कहकर घर से निकला था कि वो अपने दोस्त गोपाल के साथ बर्थडे पार्टी में जा रहा है। जिसके बाद रोहन कभी वापस ही नहीं आया। बहुत देर होने के बाद भी जब रोहन नहीं आया तो परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।  पुलिस ने गुमशुदगी मुकदमा दर्ज लिया। इस मामले की जांच का काम सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को सौंप  दिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: गोकशी के शक में दिल्ली में युवक पीट-पीटकर हत्या, 6 लोग घायल, जानिये पूरा मामला

बता दें कि रोहन एक बड़े कारोबारी पिता का बेटा था। जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले रोहन के मोबाइल फोन को ट्रैक किया। जिसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बता रही थी। फिर पुलिस ने ट्रक करते हुए गोपाल को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गोपाल ने बताया कि वो 8 हजार में रोहन अपने पिता के शोरूम में क्लिनर करता है, वहां रोहन कई बार अपने पिता साथ आया था। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई।

गोपाल ने बताया कि उनसे बॉलीवुड की फिल्म 'अपहरण'  देखी। जिसके बाद दिमाग में रोहन की किडनैपिंग का आईडिया आया। अपनी इस साजिश में रोहन ने अपने दो दोस्तों को भी शामिल किया। इन लोगों ने प्लान बनाया था कि रोहन को बर्थडे पार्टी में बुलाकर अगवा कर लेंगे। फिर उसके पिता से 10 लाख रुपये की मांग करेंगे। लेकिन उनका प्लान उलटा पड़ गया और उनके हाथों रोहन की हत्या हो गई। 

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में माता-पिता, बहन और दादी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, परिवार के चार सदस्यों के मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप

पुलिस ने गोपाल की निशानदेही पर उसके दोस्त सुशील को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। 


 










संबंधित समाचार