मुंबई पुलिस ने किया ‘ई-सिगरेट रिफिलिंग सेंटर’ का भंडाफोड़, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्वी उपनगर ट्रॉम्बे में एक ‘ई-सिगरेट रिफिलिंग सेंटर’ का भंडाफोड़ किया और परिसर से 700 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक धूम्रपान उपकरण जब्त किये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्वी उपनगर ट्रॉम्बे में एक ‘ई-सिगरेट रिफिलिंग सेंटर’ का भंडाफोड़ किया और परिसर से 700 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक धूम्रपान उपकरण जब्त किये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्र ने 2019 के अंत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नया कानून बनाया था और इस तरह के ‘‘वैकल्पिक’’ धूम्रपान उपकरणों के उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री या विज्ञापनों को एक संज्ञेय अपराध बना घोषित किया था। इसमें तीन साल तक जेल की सजा के साथ-साथ पांच लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: मुंबई के रेस्टोरेंट में बम होने की झूठी खबर देने वाला शख्स गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर, मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने ट्रॉम्बे में चीता कैंप क्षेत्र में स्थित इस केंद्र पर छापा मारा, जहां बड़ी संख्या में ई-सिगरेट को फिर से भरवाने के लिये लाया गया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से फिर से भरी हुई 301 सिगरेट और 402 खाली ई-सिगरेट, 303 ई-सिगरेट फ्लेवर की बोतल और नौ बैटरी चार्जर बरामद किये हैं। उन्होंने कहा कि परिसर में ई-सिगरेट बेची जाती थी।

यह भी पढ़ें | Mumbai: पुलिस का सख्त आदेश, इस साल मुंबई में नहीं होगी नई साल की पार्टी, धारा 144 होगी लागू










संबंधित समाचार