सलमान खान को धमकी भरा मेल, ब्रिटेन में भारतीय छात्र के खिलाफ एलओसी जारी, जानें पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस ने ईमेल भेजने वाले आरोपी छात्र को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
सलमान खान को धमकी देने के मामले में आया ये नया मोड़, जानिये मुंबई पुलिस इस एक्शन के बारे में
उन्होंने बताया, “जांच में पता चला है कि छात्र हरियाणा का रहने वाला है। वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और तीसरे वर्ष का छात्र है।”
पुलिस को संदेह है कि मार्च से जेल में बंद गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से छात्र ने सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजे थे।
यह भी पढ़ें |
Bollywood 'नो एंट्री' के सीक्वल में डबल रोल में नजर आयेंगे बॉलीवुड दबंग सलमान खान, जानिये खास बातें