भाजपा विधायक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 29 जनवरी को मुंबई में एक रैली में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
भाजपा के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज


मुंबई: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 29 जनवरी को मुंबई में एक रैली में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

दादर थाने के अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क और लेबर बोर्ड कार्यालय के बीच हिंदू सकल समाज द्वारा आयोजित रैली में सिंह के भाषण की जांच के बाद चार दिन पहले मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | वर्कफोर्स से जूझ रही मुंबई पुलिस, राज्य सरकार ने सुझाया ये उपाय, जानें कैसे होगी परेशानी कम

अधिकारी ने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गोशामहल से विधायक सिंह पर रैली में एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (आई) (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रैली का आयोजन हिंदू समुदाय, विशेषकर महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना पुलिस ने नक्सलियों के नापाक इरादों को किया फेल, बारूदी सुरंगों को किया डिस्ट्रॉय










संबंधित समाचार