Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल

डीएन ब्यूरो

मुंबई के पॉश और रिहायशी क्षेत्र तारदेव में अस्पताल के पास स्थित एक 20 मंजिला में आग लग गई है। आग लगने से सात लोगों की मौत की खबर है जबकि 15 घायल हैं। पूरी रिपोर्ट

तारदेव में स्थित बिल्डिंग में लगी आग
तारदेव में स्थित बिल्डिंग में लगी आग


मुंबई: शहर के बेहद पॉश माने जाने वाले तारदेव इलाके में अस्पताल के पास स्थित एक 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है। यह आग जी+20 स्ट्रक्चर की 18वीं मंजिल पर तारदेव (नाना चौक) स्थित भाटिया अस्पताल के पास स्थित कमला बिल्डिंग में लेवल-3 में लगी है। आग के कारण सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गये हैं।

मुंबई के डीसीपी सौरभ त्रिपाठी के मुताबिक आग की सूचना के तत्काल बाददमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। 

उन्होंने कहा कि अनुमान है कि 15वें फ्लॉर पर आग लगी और उपर तक गई। बिल्डिंग का 19वां फ्लॉर ज़्यादा प्रभावित हुआ है। 15 घायलों को विभिन्न आस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 4 गंभीर बताए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 7.30 बजे इमारत की 20 मंजिल में लेवल 3 में आग लग गई। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। अन्य लोगों को वहां से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है 










संबंधित समाचार