मुंबई के होटल में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत, दो घायल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

 मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होटल में लगी आग
होटल में लगी आग


मुंबई: मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक नगर निगम अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर प्रभात कॉलोनी स्थित चार मंजिला गैलेक्सी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी जिससे कुछ कमरों तथा सीढी, लॉबी जैसी जगहों पर बिजली के तार, अन्य उपकरण, एसी, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर आदि जल गये।

उन्होंने कहा, ‘‘रूपल कांजी (25), किशन (28) और कांतिलाल गोरधन वारा (48) को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अल्फा वखारिया (19) और मंजूला वखारिया (49) जख्मी हैं और उनका इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कमरा नंबर 103 और 203 में आग से बिजली के तार, फर्नीचर, वातानुकूलित प्रणाली और गद्दे जल गये तथा सीढ़ी एवं लॉबी में भी लॉड्री के कपड़े, कंबल एवं पहले से तीसरे तल के मार्ग में तार जलकर नष्ट हो गये।’’

अधिकारी ने कहा कि यह प्रथम स्तर की आग थी जिसे तीन बजकर 20 मिनट पर बुझाया गया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में चार दमकल गाड़ियां, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य सहायता ली गयी।










संबंधित समाचार