अहमदाबादः टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत, 4 मलबे में फंसे

डीएन ब्यूरो

गुजरात के अहमदाबाद में एक टेक्‍सटाइल गोदाम में बुधवार को भीषण आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आग में इमारत का एक हिस्‍सा गिरने से हुई मौतें
आग में इमारत का एक हिस्‍सा गिरने से हुई मौतें


अहमदाबाद: यहां के एक टेक्‍सटाइल गोदाम में बुधवार को भीषण आग लगने के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि भीषण आग के कारण इमारत का एक हिस्‍सा नीचे गिर जाने के कारण ये मौतें हुई हैं। कम से कम चार लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। एक दर्जन से अधिक अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

आग लगने की यह घटना पिपलाज रोड के नानूकाका एस्‍टेट की है। आग की सूचना के बाग पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम रेसक्यू ऑपरेशन में जुट गयी। आग से झुलसे कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी बतायी जा रही है।

नानूकाका एस्‍टेट के एक टेक्सटाइल गोदाम में लगी आग से तीन लोगों को बचाया जा चुका है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अहमदाबाद फायर ऐंड इमर्जेंसी सर्विस के प्रमुख का कहना है कि पास की एक केमिकल यूनिट में पहले धमाका हुआ। इस धमानके के बाद इस टेक्‍स्‍टाइल गोदाम की इमारत गिर गई और उसमें आग भी लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूग है और राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
 










संबंधित समाचार