गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, धमाके के बाद कारखाने में लगी आग, दो लोगों की मौत, 12 झुलसे
गुजरात के पंचमहाल जनपद में स्थित एक केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट की खबर है। धमाके के बाद कारखाने में आग लग गई। अब तक दो लोगों की मौत लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहाल जनपद में स्थित एक केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट की खबर है। धमाके के बाद कारखाने में आग लग गई। अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना के बाद दमकल विभाग गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गया है। आग को काबू करने की कोशिशें की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
अहमदाबादः टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत, 4 मलबे में फंसे
जानकारी के मुताबिक यह हादसा पंचमहाल जिले में फ्लोरा केमिकल्स फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम दमकलकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास जारी है।
यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर सुनाई दी गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मेरठ में तेज धमाके के साथ गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, दो की मौत, कई लोग मलबे में दबे
पंचमहाल जिले के एसपी के मुताबिक रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।