Gujarat Fire: सूरत में पांच मजिला पैकेजिंग इकाई में भीषण आग, दो श्रमिकों की मौत, 125 को बचाया गया

डीएन ब्यूरो

गुजरात के सूरत जिले में स्थित एक पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 125 लोगों को बचा लिया गया। पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सूरत: गुजरात के सूरत जिले में स्थित एक पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 125 लोगों को बचा लिया गया। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया। बताया जाता है कि घटना के दौरान कुछ श्रमिकों ने कूदकर जान बचायी। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। 

जानकारी के मुताबिक सूरत के कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चिरायु पैकेजिंग कंपनी में सोमवार तड़के करीब 4 बजकर 30 मिनट पर आग लग गई।  125 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। देखते दी देखते आग पहली मंजिल से अन्य मंजिलों तक फालती चली गई। पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में आग की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

कडोदरा पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल के अनुसार इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया। पैकेजिंग इकाई में भीषण आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 125 लोगों का बचा लिया गया। कुछ लोग इस दौरान चोटिल भी हुए हैं।

सूरत के एसडीएम के जी वाघेला ने बताया है कि आग लगने के समय 125 लोग इस इमारत में थे, आग लगने के बाद कुछ लोग इमारत से कूदने लगे थे। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुछ लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 










संबंधित समाचार