Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में 29 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए बहाली जल्द शुरू

डीएन ब्यूरो

बिहार पुलिस में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बिहार पुलिस ने पहली बार एक साथ 29 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। पदों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जानें कब से शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया डाइनामाइट न्यूज़ पर..

बिहार पुलिस(फाइल फोटो)
बिहार पुलिस(फाइल फोटो)


पटना: बिहार पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। बिहार पुलिस ने एक साथ हजारों पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 29 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगस्त के आखिरी सप्ताह तक बहाली की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। इसमें 4586 दारोगा का पद शामिल होगा। इसके अलावा 22 हजार 500 सिपाही की बहाली के साथ 2000  पदों पर चालक सिपाही की भी बहाली हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने दिन-दहाड़े क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना

बता दें कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से ये सवाल किया था कि, खाली पदों को भरने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट क्या काम कर रही है। जिसके बाद से ये पहल शुरू की गई है।










संबंधित समाचार