Uttar Pradesh: राष्ट्रपति के दौरे के बीच यूपी में बड़ी वारदात, मिर्जापुर में तीन लोगों की निर्मम हत्या
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर हैं। पूर्वांचल के उनके दौरे के बीच मिर्जापुर में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने की बड़ी वारदात सामने आयई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर हैं। पूर्वांचल के उनके दौरे के बीच मिर्जापुर में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने की बड़ी वारदात सामने आई है।मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर की इस वारदात से हड़कंप मच गया है। तीन लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है। तीनों लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किये गये। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
ट्रिपल मर्डर की यह वारदात मिर्ज़ापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नंदुपुर गांव की है। यह गांव मिर्ज़ापुर-वाराणसी बॉर्डर पर स्थित है। गांव में तीन लोगों के खून से लथपथ शव किये गये हैं। बताया जाता है कि शवों के पास से कारतूस का खोखा भी मिला है।
यह भी पढ़ें |
मिर्जापुर: जन्मोत्सव पर मौत, भाई ने ही कर डाली भाई की निर्मम हत्या, जानिए पूरी वारदात
प्रारंभिक रिपोर्टों में यह भी बताया जा राह है कि तीनों लोगों की हत्या कर शवों को गांव में फेंका गया है। हत्या के कारणों और हत्यारों का अभी कुछ पता नहीं है। वारदात को लेकर अभी और ज्यादा विवरण का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन दिन के पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज 14 मार्च रविवार को उनका कार्यक्रम सोनभद्र के बभनी ब्लॉक में कारीडाड़ चपचपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम जाने का है। यहां विविध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में भी दर्शन-पूजन करने जाएंगे। 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर बाद दिल्ली को लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या