मेरठ: इंडेंट जारी न होने को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, मिल प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त

डीएन ब्यूरो

मेरठ के नगला मिल द्वारा इंडेंट जारी नहीं होने को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों में मिल प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला...



मेरठ: खरखोदा नगला मल शुगर मिल के सब ऑफिस केंद्र पर दर्जनों गांव के लोगों ने इंडेंट जारी नहीं होने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं मिल के अधिकारियों का घेराव कर कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। किसानों में मिल प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने हटाये नोएडा, कानपुर देहात, हापुड़ औऱ मेरठ के जिलाध्यक्ष

इस बारे में सपा नेता ओम पाल गुर्जर का कहना है लगातार गन्ना किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मिल मालिक कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। अगर जल्द ही गन्ना किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जिसके लिए मिल प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदार होगा।










संबंधित समाचार