रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

डीएन संवाददाता

मेरठ में बेरोजगारी का फायदा उठाने वाले लोग अब पुलिस की गिरफ्त में है। बैंक में नौकरी दिलाने के झूठे वादे करने वाले गिरोह ने बेरोजगारों से लाखों रूपए तक की रकम ऐंठी।

थाने में मौजूद ठगी के शिकार बेरोजगार युवक
थाने में मौजूद ठगी के शिकार बेरोजगार युवक


मेरठः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर हजारों बेरोजगारों को बैंक में नौकरी दिलाने का सपना दिखाने वाले फर्जी ग्रुप का पर्दाफाश हुआ। इस गिरोह ने सरकारी महकमे की योजना का फायदा उठाकर रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर इंटरव्यू तक बेरोजगारों से लाखों रूपयों की ठगी की।

गिरोह ने पहले बेरोजगारों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1100 रूपए लिए और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया। उम्मीदवारों के मुताबिक कई अभ्यर्थियों को फेल कर दुबारा इंटरव्यू कराने का झांसा दिया गया और उनसे फिर से 10 से 20 हजार रूपए की मांग की।

मामले की जानकारी तब हुई जब अभ्यर्थियों ने बैंकों से सीधे जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि किसी भी बैंक में पदों के लिए भर्तियां नहीं हो रही हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों ने इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।










संबंधित समाचार