मक्का मस्जिद फैसला: हाईकोर्ट ने नामंजूर किया जज रेड्डी का इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

मक्का मस्जिद केस में फैसला सुनाने वाले जज रविंद्र रेड्डी के इस्तीफे को हैदराबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है। पूरी खबर..

जज रविंद्र रेड्डी (फाइल फोटो)
जज रविंद्र रेड्डी (फाइल फोटो)


 नई दिल्ली: मक्का मस्जिद केस में फैसला सुनाने के कुछ ही घंटों बाद ही स्पेशल एनआईए कोर्ट में अपने पद से इस्तीफा देने वाले जज रविंद्र रेड्डी का इस्तीफे को हैदराबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | दीपक मिश्रा बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलायी शपथ

बता दें कि सोमवार को मक्का मस्जिद मामले में स्वमी असीमानंद सहित सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस फैसले के बाद जज रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वो इस्तीफा देने के बाद छुट्टी पर चले गए थे।

यह भी पढ़ें | सत्यपाल मलिक बिहार के नये राज्यपाल

रेड्डी ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया था और कहा था कि इसका मक्का मस्जिद के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि 18 मई 2008 को जुम्मे की नमाज के दौरान ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हो गए थे।










संबंधित समाचार