कठुआ रेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा ने की बड़ी मांग

डीएन ब्यूरो

कठुआ में हुए रेप मामले के बाद अब जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस केस में मुख्‍य न्‍यायाधीश से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट शुरू करने का अनुरोध किया है। पूरी खबर..

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)


श्रीनगर: कठुआ में हुए रेप मामले के बाद अब जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस केस में मुख्‍य न्‍यायाधीश से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट शुरू करने का अनुरोध किया है।  ये जम्मू-कश्मीर में पहली फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट होगी। जबकि कठुआ मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट 90 दिन में अपना ट्रायल पूरा करेगी।  

गौरतलब है कि कठुआ और उन्नाव रेप मामले में पीएम मोदी ने भी आखिरकार चुपी तोड़ते हुए इस घटना की निंदा की थी।  दिल्ली में आंबेडकर मेमोरियल के उद्घाटन पर उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि,"पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है, वह किसी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती है। एक देश, एक समाज के तौर पर हम शर्मसार हैं। मैं पूरे देश को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। देश की बेटियों को इंसाफ मिलेगा।"










संबंधित समाचार