पीएम ही दिला सकते हैं कश्मीर की समस्याओं से निजातः महबूबा मुफ्ती

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ही कश्मीर की समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के हालात को पीएम मोदी ही सुधार सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती


श्रीनगरः कश्मीर घाटी में बिगड़ते हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इन हालातों से पीएम मोदी ही छुटकारा दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निवारण के लिए पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे, मुल्क उस फैसले का सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ें | कश्मीरी पंडितों को लेकर मेहबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

श्रीनगर में आयोजित महिलाओं के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहले भी कई पीएम पाकिस्तान जाना चाहते थे लेकिन किसी ने जुर्रत नहीं की। पीएम मोदी लाहौर गए यह ताकत की निशानी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या 70 साल पुरानी है। अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं तो इसका असर जम्मू और लद्दाख में भी होगा।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याओं को लोकर महबूबा मुफ्ती कही ये बड़ी बात










संबंधित समाचार