जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क की खराब स्थिति की वजह से शनिवार को एकतरफा यातायात को मंजूरी दी गई।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग


जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क की खराब स्थिति की वजह से शनिवार को एकतरफा यातायात को मंजूरी दी गई। यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर से जम्मू तक यातायात सुचारू ढंग से चालू रहेगा लेकिन विपरीत दिशा से किसी भी वाहन को चलने की मंजूरी नहीं है। ये प्रतिबंध सेना के काफिले और अर्धसैन्यबलों पर भी प्रभावी रहेंगे।"

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

भूस्खलन और बर्फबारी की वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया था जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी।

भूस्खलनों और बर्फबारी से राजमार्ग बंद होने से घाटी में जरूरी सामानों की आपूर्ति बाधित हो गई थी जिससे आवश्यक सामानों के दामों में इजाफा देखा गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला

राजमार्ग बंद रहने के दौरान घाटी और देश के अन्य हिस्सों के बीच हवाई यातायात भी महंगा हो गया।(आईएएनएस)










संबंधित समाचार