भूस्खलनों के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

डीएन ब्यूरो

जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलनों की वजह से मंगलवार को बंद कर दिया गया जिससे कई वाहन फंसे रहे। रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भूस्खलनों से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ।

श्रोत: इंटरनेट
श्रोत: इंटरनेट


जम्मू: जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलनों की वजह से मंगलवार को बंद कर दिया गया जिससे कई वाहन फंसे रहे। रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भूस्खलनों से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ।

यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब तक मलबे को सड़क मार्ग से हटाया नहीं जाएगा तब तक यातायात बहाल नहीं किया जाएगा।


यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात एकतरफा खुला


अधिकारी ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। यात्रियों को यातायात नियंत्रण कक्ष से बिना संर्पक किए यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है।

जम्मू, श्रीनगर और विभिन्न स्थानों पर सामानों से लदे वाहन और यात्री वाहन फंसे हुए हैं। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार