Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लघंन करना कई दुकानदारों को पड़ा भारी, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उठाया ये कदम

डीएन ब्यूरो

दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी देने के बाद भी, शासन के निर्देशों को न मानना नगरपालिका नौतनवा में कई दुकानदारों को भारी पड़ गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंजः कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान दुकानों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं, इसके बाद भी कुछ दुकानदार इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

नगरपालिका नौतनवा में बार बार दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी देने के बाद भी, शासन के निर्देशों को न मानना कई दुकानदारों को भारी पड़ गया है। एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने कई दुकानों को सील कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानें ही खोलने का आदेश है जबकि इसकी आड़ में कई दुकानें खुल रही है जिससे बाजारों में भीड़ बढ़ जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जा रहा है।

यह भी पढ़ें | LockDown Day 1 in Maharajganj: भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवां का ताजा हाल देखिए डाइनामाइट न्यूज पर

मौके पर पहुंचे एसडीएम

इसी क्रम में एसडीएम नौतनवा के बार बार मना करने के बावजूद भी अनावश्यक दुकानों को खोलना भारी पड़ गया मौके पर दलबल के साथ पहुंचे एसडीएम ने कई दुकानों को सील कर दिया है। जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में सारी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। 

दलबल के साथ पहुंचे एसडीएम

लॉकडाउन के कारण दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने बताया कि लगभग एक महीने की बंदी से आर्थिक तंगी से व्यापारी गुजर रहे है अगर यही हाल रहा तो माध्यम वर्ग के दुकानदारों रोड पर आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज










संबंधित समाचार