Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Road Accidents: रायबरेली में सड़क हादसों की बाढ़, कई लोग घायल

रायबरेली में विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Road Accidents: रायबरेली में सड़क हादसों की बाढ़, कई लोग घायल

रायबरेली: रायबरेली में अलग अलग इलाकों से सड़क दुर्घटनाओं  के कई मामले सामने आये हैं। तीन अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दर्जन भर से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहला मामला बछरावां थाना इलाके के कुंदनगंज का है। यहाँ प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर बोलेरो व पिकअप में टक्कर हुई है। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

सड़क हादसे का दूसरा मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ बरातियों से भरी मारुती वैन को डीसीएम ने ज़ोरदार टक्कर मारी है। टक्कर में तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।

तीसरा मामला ऊंचाहार थाना इलाके में यहाँ के मुख्य चौराहे का है। यहाँ अनियंत्रित कार ने जूस पी रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार ने दो युवकों को टक्कर मारने के बाद आगे एक अन्य युवक को रौंद दिया।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस  ने वाहन को जब्त करके मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version