Kerala: पलक्कड़ में ‘नकली शराब’ का कहर, पांच लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

केरल के पलक्कड़ में नकली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई तो वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: केरल के पलक्कड़ जिले के निकट कांजीकोड़ में आदिवासी कॉलोनी में नकली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई तो वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतकों की पहचान रमन (52), अय्यप्पन (55), उनके बेटे अरुण (22), सिवन (45) और उनके भाई मूर्ति (33) के रूप में हुई। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार इन लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई हैं। फिलहाल केमिकल रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही ये बात साफ हो पायेगी कि इन लोगों की मौत नकली शराब का सेवन करने से हुई या नहीं। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि पहले इस मौत को प्राकृतिक मौत माना जा रहा था, लेकिन जब कई लोगों की मौत हुई तो शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसी पोस्टमार्टम  रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि सभी लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने शराब की कुछ खाली बोतलें भी मिली है। 










संबंधित समाचार