Poisonous Liquor: यूपी में फिर सामने आया जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है। कूड़े में पड़ी मिली जहरीली शराब पीने से इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। कई जिलों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी रिपोर्ट

जहरीली शराब से अलीगढ़ में कुछ दिनों पहले हुई थी दर्जनों मौत (फाइल फोटो)
जहरीली शराब से अलीगढ़ में कुछ दिनों पहले हुई थी दर्जनों मौत (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि राज्य में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है। राजधानी दिल्ली के करीब स्थित  ग्रेटर नोएडा में कूड़े में पड़ी मिली जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। जहरीली शराब का यह ताजा मामले सामने आने और तीन लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले तीनों लोग जेवर कस्बे के रहने वाले हैं और कूड़ा बीनने का काम करते हैं। बताया जाता है कि कि अलीगढ़ जिले के टप्पल में कूड़ा बीनने के वक्त इन लोगों को कूड़े के ढेर में शराब मिली। उन्होंने इस शराब को पी लिया, जिसके बाद घर आने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। तीनों को गंभीर स्थिति में जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिये दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई। मृतकों में जेवर निवासी विजय पुत्र लालसिंह, जिग्गो पुत्र बाबूलाल और विजय पुत्र बाबूलाल शामिल हैं। 

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 










संबंधित समाचार