Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में भी जहरीली शराब का कहर, चार की मौत, 7 गंभीर, एसओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर जारी है। फतेहपुर के बाद प्रतापगढ़ में भी जहरीली शरबा पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबक सात लोग गंभीर हैं। एसओ समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में इससे पहले भी कई जानें ले चुकी है जहरीली शराब (फाइल फोटो)
यूपी में इससे पहले भी कई जानें ले चुकी है जहरीली शराब (फाइल फोटो)


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी फतेहपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और 10 लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने का मामला थमा भी न था कि प्रतापगढ़ से भी ऐसी ही घटना सामने आयी है। प्रतापगढ़ में संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव जहरीली शराब पीने से पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों का इलाज जारी है। इस मामले में मामले में नवाबगंज के एसओ सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

जहरीली शराब से मौत और कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश और आइजी केपी सिंह भी मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव पहुंचे। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी समेत पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गांव के मृतकों ने शनिवार रात बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल ने नवाबगंज थानाक्षेत्र के नयापुरवा गोपालपुर से शराब के पाउच खरीदे और उनका सेवन किया था, जिससे बाबूलाल की मौत हो गई। इसी तरह शराब के पाउच पीने से अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। सात लोगों की तबियत खराब है। माना जा रहा है कि इस्तेमाल की गई शराब मिलावटी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस शराबकांड में थानाध्यक्ष नवाबगंज, एक उपनिरीक्षक और दो बीट कॉन्सटेबलों को निलंबित किया गया है। माना जा रहा है कि अवैध औऱ जहरीली शराबकांड में अभी कई अन्य जिम्मेदारों पर भी गाज गिर सकती है।










संबंधित समाचार