यूपी में कोरोना संकट के बीच जहरीली शराब का भी कहर, अंबेडकरनगर में 16 लोगों की मौत, तीन गंभीर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है। कोरोना कहर के बीच अंबेडकरनगर में ने अवैध शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच फिर एक बार जहरीली शराब ने भारी तांडव मचा दिया है। यूपी के अंबेडकरनगर में कथित तौर पर जहरीली और अवैध शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की स्थिति भी गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि पुलिस-प्रशासन का मानना है कि ये मौतें जहीरीली शराब पीने से नहीं हुई है। जबकि अधिकतर ग्रामीणों ने माना है कि मृतकों ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और बाद में मौत भी हो गई। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग मामले की जांच में जुट गया है। घर-घर तलाशी ली जा रही है और लोगों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में भीषण सड़क हादसा, अयोध्या में ट्रक ने रोडवेज बसों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोगों की मौत, दो गंभीर
कथित तौर पर अवैध शराह के कारण हुई मौत की ये घटनाएं अंबेडकरनगर के अलग-अलग गांवों में हुई है, जो जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर और कटका थाना क्षेत्रों में स्थित है। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं।
बताया जाता है कि जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और पड़ोस के गांव के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार शाम को सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने से अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। निजी अस्पताल में भर्ती सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग चौहान, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान ने इलाज के दौराम दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया आत्मदाह
इसी तरह मखदूमपुर के योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई।
कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।