Site icon Hindi Dynamite News

अभद्र टिप्पणी से भड़के फरेन्दा के पत्रकार, जबरदस्त विरोध और जोरदार नारेबाजी, पहुंचे थाने

महराजगंज जनपद के फरेन्दा कस्बे में अभद्र टिप्पणी करने से पत्रकारों में भारी गुस्सा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभद्र टिप्पणी से भड़के फरेन्दा के पत्रकार, जबरदस्त विरोध और जोरदार नारेबाजी, पहुंचे थाने

फरेन्दा (महराजगंज): सस्ती लोकप्रियता हासिल करने तथा अपनी खोखली नेतागिरी को चमकाने के लिए एक लफंगे ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और मंगलवार को कस्बे के एक होटल मालिक पर निजी खुन्नस निकालने की नीयत से टीका-टिप्पणी की। 

पुलिस की स्थलीय जांच में यह दावा झूठा निकला। 

इसके बाद बौखलाये इस लफंगे ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करनी शुरु की और इसमें अपने गुर्गों को भी शामिल किया। फरेन्दा के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर सार्वजनिक पोस्ट किया कि “फरेंदा में पत्रकारिता नहीं होती है, चाटुकारिता होती है”। इसके बाद फरेन्दा के पत्रकार भड़क गये और बुधवार को एक साथ इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी और भारी विरोध करते हुए बड़ी संख्या में फरेन्दा थाने में पहुंचे (देखें वीडियो) और सारा माजरा थानेदार को बताया। पत्रकारों ने तहरीर देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

जैसे ही पत्रकारों के थाने पहुंचने की खबर इस लफंगे को लगी, उसने तुरंत सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन को धमकाने वाला एक भड़काऊ पोस्ट लिखा “सभी साथियों से निवेदन है जल्दी से जल्द फरेंदा पहुंचे किसी नौजवान पर मुकदमा हुआ तो जिला प्रशासन तैयार रहे” 

हैरानी की बात तो ये है कि इसके झांसे में आने वाले किसी साथी का यह संकट में क्या मदद करेगा? इसका पता इसके अगले कदम से चला। यह लफंगा तो बेहद डरपोक निकला…जिला प्रशासन को चुनौती देने वाली पोस्ट को इसने आनन-फानन में न जाने किस डर में डिलीट किया और फिर भाग निकला। 

इसके बाद इस रणछोड़दास लफंगे ने अपने साथी से सोशल मीडिया पर बहाने बनवाते हुए लिखवाया “मेरा फोन हैक हो चुका था, मैं किसी सम्मानित पत्रकार का विरोध न कभी किया हूं, मैंने तुरंत डिलीट किया और क्षमा प्रार्थी” 

इसके बाद भी पत्रकारों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और वे कार्रवाई पर अड़े हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विष्णु देव त्रिपाठी, केशव मिश्र, प्रदीप अग्रहरि, देवानंद यादव, राहुल प्रताप सिंह, सुनील पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, सनत त्रिपाठी, उमाकांत विश्वकर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, इसराइल खान, दुर्गेश कन्नौजिया, अभिषेक अग्रहरि, अफरोज, आशीष भारती, धीरेन्द्र त्रिपाठी, जावेद, आदित्य मिश्र, शिव दयाल गिरि, विजय पाण्डेय, विष्णु गुप्ता, हरिनारायण यादव, सुनील मणि त्रिपाठी, रत्नेश उपाध्याय, इरफान खान, आशीष मिश्र, गौरी शंकर चौबे, महमूद खान, शशांक राय, राहुल पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल थे। 

लफंगे की क्राइम कुंडली
इस लफंगे के बारे में आम चर्चा है कि यह आये दिन किसी न किसी से बवाल व मारपीट करता रहता है और इस पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। इन्हीं में से एक मुकदमा है मुअस 399/2018, धारा 147, 323, 504, 506 व 427 भादवि। फरेन्दा थाने की क्राइम कुंडली के अनुसार इस लफंगे ने अपने गिरोह के आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर 2 नवंबर को फरेन्दा के मथुरा नगर ग्राम के होटल अतिथि में पहुंचा और रात के दस बजे होटल मालिक लक्ष्मण साहनी से होटल बंद होने के बावजूद जबरन खाना परोसे जाने को लेकर लाठी-डंडा-राड से मार-पिटाई की।

Exit mobile version