Maharashtra: आखिर क्यों BJP छोड़कर NCP में शामिल हुए पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, जानिये असली वजह

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे शुक्रवार को भाजपा से त्यागपत्र दे दिया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये उनके त्यागपत्र की असली वजह..

एकनाथ खडसे (फाइल फोटो)
एकनाथ खडसे (फाइल फोटो)


मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया। खडसे ने अपनी पुरानी पार्टी भाजपा से नाता तोड़ने के बाद एनसीपी का दामन थाम लिया है। खडसे के इस फैसले से भाजपा को करारा झटका लगा है।

भाजपा ने एकनाथ खडसे के इस्तीफे की पुष्टि भी कर दी है। बीजेपी ने एकनाथ खडसे को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने ये दावा किया है कि शुक्रवार को एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल होंगे। भाजपा छोड़ने के साथ खुद एकनाथ खडसे ने भी कहा कि वो 23 तारीख को एनसीपी ज्वाइन करेंगे। 

इल घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में जो सबसे बड़ा सवाल उठाया जा रहा है, वह यह कि आखिर खड़से ने ऐसे क्यों किया। इस सवाल का जबाव कुछ हद तक खुद एकनाथ खडसे ने ने ही दे दिया है।

यह भी पढ़ें | अजित पवार के ट्वीट का शरद पवार ने दिया करारा जवाब

अपने इस्तीपे के पीछे लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए खड़से ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, उसमें कुछ साबित नहीं हुआ। मुझे एक नेता के द्वारा परेशान किया गया, लेकिन पार्टी में मुझे न्याय नहीं मिला। इसी से आहत होकर आखिर खड़से ने भाजपा से नाता तोड़ दिया है। 
 










संबंधित समाचार